E9 News भोपाल:मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर दर वृद्धि की मार का कड़ा विरोध किया है। यादव ने बिजली के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी को अंडानी-अंबानी और इन जैसे अन्य बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सूबे की जनता के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया है।अरुण ने कहा है कि प्रदेश की शिवराज सरकार बार-बार सरप्लस बिजली स्टेट होने का दावा करती है। सरकार के दावों के अनुसार, 14 हजार मेगावाट के लगभग बिजली की उपलब्धता मध्यप्रदेश के पास है। अगले दो सालों में इस उपलब्धता को 20 हजार मेगवाट तक पहुुंचाने का दावा मुख्यमंत्री चौहान बार-बार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह भी दावा है कि मध्यप्रदेश की सरप्लस बिजली से दिल्ली मेट्रो दौड़ रही है। यादव ने कहा कि सरप्लस बिजली मध्यप्रदेश के पास है, ऐसे में किसान, गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं पर दाम की बढ़ोत्तरी की मार आखिर क्यों है। प्रदेश में 10 अप्रैल से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी का आलम यह है कि किसानों को दी जा रही बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं। मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं पर बेतहाशा बोझ डाला जा रहा है। और तो और 30 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले गरीब उभोक्ताओं को भी वृद्धि की मार से नहीं बख्शा गया है। उन्होंने कहा कि बिजली महकमे के अधिकारियों पर होने वाले अनाप-शनाप व्यय, उद्योगपतियों से सांठ-गाठ और अडानी-अंबानी जैसे उद्योगतियों को लाभ पहुंचाने की कुत्सित मानसिकता को सरकार छोड़ दे, तो गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं पर दरों की मार पड़ना स्वयं बंद हो जाये। केवल कागजों पर बिजली उत्पादन भी गरीब व मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं पर मार की बड़ी वजह है। उन्होंने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस लेने की मांग सरकार से की है और ऐसा नहीं करने पर राज्य व्यापी आंदोलन की धमकी भी दी है।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून