November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

अंतिम संस्कार करने गए थे 60 लोग, जिंदगी बचाने के लिए मांगने लगे मदद

E9 News देहरादून: श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। परियोजना बिना किसी पूर्व सूचना के बांध का पानी छोड़ देता है। जिससे लोगों की जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ हुआ तब जब 60 लोगों अपने किसी परिचित का दाह संस्कार करने नदी किनारे घाट पर गये थे। जब वे घाट पर गये थे तो नदी में नाम मात्र का पानी था, लेकिन एकाएक नदी का जल स्तर बढ़ता गया देखते ही देखते नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में पानी बढ़ने के कारण लोग नदीं में फंस गए। तभी उन सब पर सड़क पर जाते हुए लोगों की नजर पड़ी जिसकी सूचना उन्होंने नजदीकी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 60 लोगों की जान बच सकी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बांध ने बिना जानकारी दिए पानी छोड़ा हो, पहले भी कई बार बिना जानकारी दिए बांध से पानी छोड़ा गया था। जिस कारण कई लोग नदीं में फंस गए थे।