November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

अकाल तख्त ने सिख नेताओं को घोषित किया ‘तनखा’

E9 News, अमृतसर (ब्यूरो ) : अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के बहिष्कार की अपील को नजरअंदाज कर पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक संगठन का दौरा करने को लेकर शिअद, कांग्रेस और आप समेत 39 नेताओं को ‘तनखा’ (धार्मिक सजा) घोषित किया. अकाल तख्त के प्रमुख गुरबचन सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के 39 प्रतिनिधियों को ‘तनखा’ (धार्मिक दुर्व्‍यवहार का दोषी) घोषित करने का आदेश दिया और उनसे सिख धार्मिक स्थलों में ‘सेवा’ करने के लिए कहा. अकाल तख्त ने 4 अप्रैल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोट मांगने के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा जाने के संबंध में उसके समक्ष पेश होने कहा था. सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के सदस्य ‘समर्थन और आशीर्वाद’ मांगने गुरमीत राम रहीम के नेतृत्व वाले संगठन के मुख्यालय पर गए, जो ‘सिख मूल्यों और रीति रिवाज के खिलाफ’ है.