E9 News लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट परियोजना पर योगी सरकार ने जांच बैठा दी है। अधिकारियों को 45 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी है। प्रोजेक्ट की गुणवत्ता, परियोजना कार्यों में देरी तथा धनराशि अनियमित रूप से हुये खर्च की जांच उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी।न्यायिक जांच किये जाने के लिए एक समिति का गठन किये जाने के आदेश दिये गये हैं। गठित की गई जांच समिति में रिवराइन इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर यूके चौधरी एवं आईआईएम लखनऊ के वित्त संकाय के प्रोफेसर एके गर्ग को सदस्य नामित किया गया है। गठित समिति अपनी जांच आख्या 45 दिन में प्रस्तुत करेगी। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने न्यायिक जांच किये जाने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित किये जाने की अधिसूचना आदेश जारी कर दिये हैं। बता दें, कि गोमती नदी चैनलाइजेशन परियोजना के लिए 656 करोड़ रुपये की धनराशि अनुमोदित की गयी थी। जो बाद में पुनरीक्षित होकर 1513 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी थी। पुनरीक्षित लागत 1513 करोड़ रुपये में से अब तक 95 प्रतिशत धनराशि व्यय हो जाने के बावजूद भी परियोजना का 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। इसके अतिरिक्त गोमती नदी के जल को प्रदूषणमुक्त करने के स्थान पर अनेक गैर जरूरी कार्यों पर अत्यधिक धनराशि खर्च की गयी है तथा इन कार्यों को करने के लिये निर्धारित प्रक्रिया का पालन न किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति से गोमती नदी चैनलाइजेशन परियोजना के विभिन्न अवयवों की लागत का सत्यापन, परियोजना के क्रियान्वयन में विलम्ब के कारण लागत राशि के लगभग 95 प्रतिशत खर्च हो जाने के बाद भी मात्र 65 प्रतिशत कार्य होने के लिये जिम्मेदारी का निर्धारण है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला