November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘अफगानी छात्रों से मारपीट को भारत सरकार हल्के में ना लें’

E9 News, शिमला (कीर्ति) शनिवार देर रात शिमला के विक्ट्री टनल में अफगानी छात्रों से हुई मारपीट के बाद जिले के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे अफगानी छात्र सहमे हुए हैं। अफगानी छात्रों ने हिमाचल और केंद्र सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि शिमला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन मारपीट करने वाले अन्य लोग अभी भी फरार हैं। अफगानी छात्रों ने हिमाचल और केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की गुहार लगाई है। शिमला के निजी विवि एपीजी विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के काबुल के सनाउलहक हिमत का कहना है कि इस मामले को हिमाचल और केंद्र सरकार गंभीरता से लें। भारत और अफगानिस्तान का आपस में काफी गहरा रिश्ता है, और इस मामले को हलके में न लें यह काफी बड़ा मामला है। उनका कहना है कि भारत के लोग अफगानिस्तान के लोगों के साथ प्यार करने की बात करते हैं और यह है भारत का प्यार जो अफगानिस्तान के छात्रों के साथ मारपीट की गई। हिमाचल विश्वविद्यालय सहित एपीजी विश्वविद्यालय में 50 के करीब अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ज्यादातर छात्र को भारत में पढ़ाई करने के लिए अफगानी सरकार ने वजीफा दिया है, जिसके तहत उन्हें यहां दाखिला मिला है।