E9 News, नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नया नियम जारी किया है। इस नए नियम से बचत खाता रखने वाले उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है। जानकारी के अनुसार, लगातार अपनी नीतियों में बदलाव कर रहे एसबीआई अपने एक अप्रैल से नया नियम लागू करने जा रहा है जिसमें एक निश्चित बैलेंस से कम रखने वाले उपभोक्ता को फाइन भरना पड़ेगा। यह फाइन अभी सेविंग अकाउंट वाले उपभोक्ताओं को लगेगा।
एसबीआई ने मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए, शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए, अर्द्ध-शहरी इलाकों के लिए 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए तय किया है। इस न्यूनतम बैलेंस से यदि किसी अकाउंट होल्डर के अकाउंट में कम पैसा रहेगा तो 1 अप्रैल से उन पर फाइन लगाया जाएगा। यह फाइन अनिवार्य न्यूनतम बैलेंस और उसमें कमी के बीच अंतर पर आधारित होगा।
मेट्रो शहरों में यदि न्यूनतम बैलेंस में 75 प्रतिशत से अधिक की कमी होगी तो सर्विस टैक्स के साथ 100 रुपए का फाइन देना होगा। यदि न्यूनतम बैलेंस में कमी 50-75 प्रतिशत के बीच है तो सर्विस टैक्स के साथ 75 रुपए का फाइन देना होगा। वहीं 50 प्रतिशत से कम बैलेंस होने पर सर्विस टैक्स के साथ 50 रुपए का फाइन अदा करना होगा।
दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों के लिए न्यूनतम बैलेंस न रखने पर सर्विस टैक्स पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए का फाइन देना होगा। एक अप्रैल से एसबीआई ब्रांच में एक महीने में तीन कैश ट्रांजैक्शन्स के बाद किए जाने वाले प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए का शुल्क भी देना होगा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका