E9 News,अमेरिका: अमेरिका में ओरेगन राज्य के एक गुरुद्वारे में एक महिला के ऊपर हमला करने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर बलात्कार का प्रयास करने और हमला करने के आरोप लगाये गये हैं। रविवार की रात को टिमोथी वाल्टर श्मिट नशे में था और ग्रेशम के ओरेगन शहर में बने गुरुद्वारे के पास घूम रहा था। इसके बाद उसने गुरुद्वारे में शौचालय के प्रयोग करने की अनुमति मांगी, जिसके बाद उसे गुरुद्वारे के अंदर जाने दिया गया। फॉक्स 12 ओरेगन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि श्मिट जब गुरुद्वारे के शौचालय का इस्तेमाल करके बाहर आया, तो उसने गुरुद्वारे में काम करने वाली एक 26 साल की महिला को इमारत के अंदर देखा और इसके बाद उस पर हमला बोल दिया।
मामले की जांच करने वाले डिटेक्टिव एडम बेकर के अनुसार गुरुद्वारे का एक व्यक्ति शोरगुल सुनकर वहां पहुंचा और उसने श्मिट को महिला से अलग किया। इसके बाद उसने पुलिस के आने तक उसे पकड़कर रखा। श्मिट को मल्टनोमा काउंटी जेल में रखा गया गया है। उसपर हमला करने, जबरदस्ती करने और बलात्कार का प्रयास करने, एवं यौन प्रताड़ना समेत हथियार का गैरकानूनी उपयोग करने के आरोप लगाये गये हैं। सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ‘दि सिख कोअलिशन’ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये ग्रेशम के कानून प्रवर्तन अधिकारियों का आभार जताया है।
Search for the Truth
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज