E9 News, नई दिल्लीः विदेश सचिव एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिका में अपने समकक्ष रेक्स डब्ल्यू टिलरसन के संग मुलाकात की। जयशंकर ने द्वपक्षीय वार्ता में आतंकवाद समेत एशिया-पैसिफिक और अफगानिस्तान के बारे में चर्चा की। जयशंकर ने कहा,’ भारत ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को बताया है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है और अमेरिका के प्रतियोगिता में बने रहने के लिए भारतीय भागीदारी बहुत अहम है।’
अमेरिका के दौरे पर गए जयशंकर ने वाशिंगटन में बताया कि भारत-अमेरिका के संबंधों का ध्यान रखते हुए आंतकवाद से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। वार्ता में आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों ने अपने विचार सा झा किए। साथ ही दोनों ने ही आतंक को एक बड़ी चुनौती माना है। इस वार्ता के दौरान अमेरिका के एनएसए समेत कई अन्य अधिकारी भी वहां पर मौजूद थे।
एच1-बी वीजा ट्रंप प्रशासन के साथ हुई चर्चा पर पूछे गए सवाल के जबाव में विदेश सचिव ने कहा,’इस संबंध में अधिकारियों और यूएस काग्रेंस के साथ कई बैठकों में चर्चा हुई। इन बैठकों में भारतीय अधिकारियों ने बताया कि एच1-बी व्यापार और सेवा की वह कैटेगरी है जो अमेरिका की अर्थव्यस्था में मदद करती है।
वाशिंगटन में भारतीय दूतावात में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने बताया,’ ट्रम्प प्रशासन की मंशा अमेरिका के लिए अमेरिकी कंपनियों को वापस लाने और अमेरिका में और अधिक विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए है, तो इसलिए कि वहाँ और अधिक विकास होगा तो यह महत्वपूर्ण है कि बढ़ता अमेरिका प्रतिस्पर्धा में बना रहे। तो, वहाँ वास्तव में इस साझेदारी के लिए एक बढ़ती आवश्यकता होगी।’
जयशंकर ने कहा कि भारतीय पक्ष ने दोनों पर मुद्दों पर प्रशासन और यूएस काग्रेंस के साथ चर्चा की और हमें भरोसा है कि आपसी समझ से इनको सुलझा लिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद जयशंकर का यह दूसरा अमेरिका का दौरा है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत