November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

अशोक लाहोटी के निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर की गई कार्रवाई

E9 News, जयपुर (ब्यूरो) महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के निर्देश पर आज अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों एवं मीट की दुकानें बंद करवाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बजरी मंडी त्रिवेणी पुलिया के नीचे की गई। साथ में न्यू सांगानेर रोड पुलिया के नीचे चल रही अवैध थड़ियों को जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया।नगर निगम जयपुर के पशु जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीणा ने बताया कि उपायुक्त श्री एसबी गठाला तथा अतिक्रमण निरोधक दस्ते व सतर्कता शाखा ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही टोंक रोड, गोपालपुरा चौराहा, त्रिवेणी चौराहा पुलिया के नीचे, बजरी मंडी, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, न्यू सांगानेर रोड पुलिया के नीचे की गई। इस कार्रवाही में 6 थड़ियों को जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया और 14 पिंजरे व लकड़ी के मीट काटने के गुटके जब्त किए गए।