November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अश्विनी खड्ड के निकट आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चार युवकों की हुई मौत

E9 News, सोलन (पायल वालिया)  सोलन जिला के  सदर पुलिस थाना के तहत अश्विनी खड्ड के पास  कार के गहरी खाई में गिर जाने से गाड़ी में सवार चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य युवकों ने क्षेत्रीय हॉस्पिटल सोलन में दम तोड़ा। हादसे में शिकार हुए युवक नौणी,औच्छघाट व चायल के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद सोलन में  मातम छा गया है। सदर पुलिस थाना के तहत मंगलवार दोपहर बाद पांच दोस्त किसी काम से ऑल्टो कार नंबर एचपी-10ए-8932 में बैठकर अश्विनी खड्ड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अश्विनी खड्ड के निकट कार चालक एक तीखे मोड़ पर गाडी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना के होते ही अश्विनी खड्ड क्षेत्र हादसे में घायल हुए युवकों की चीख और पुकार से गूंज उठा। यह हादसा दोपहर बाद करीब चार बजे हुआ है।
जैसे ही स्थानीय लोगों को इस हादसे की भनक लगी तो वह घटनास्थल की तरफ दौड़े और इसकी सूचना सोलन पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। जैसे ही हादसे की सूचना युवकों के परिजनों को मिली तो वह क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की तरफ दौड़े। देखते ही देखते सोलन अस्पताल में लोगों का जमघट लग गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य युवक ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पहुंचने के बाद दम तोड़ा। पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक हादसे में सोलन के नौणी निवासी कार्तिक कौंडल(16)चायल निवासी रोहित कुमार(23), औच्छघाट के गढ़ासर निवासी तनिष्क ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि संजय ने क्षेत्रीय अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद नौणी, औच्छघाट तथा चायल क्षेत्र में मातम छा गया है।
हादसे में शिकार हुए युवकों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए हर कोई उनके घर की तरफ दौड़ा चला आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने हादसे में मृत हुए युवकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। सभी शवों का बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। उधर एएसपी सोलन मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में चार युवकों की मौत हुई है। जबकि एक अन्य घायल युवक मनोज को पीजीआई रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सभी मृतकों के शवों का बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही शव परिजनों