E9 News, नई दिल्ली: मारुति सुजुकी 3 मार्च को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो RS लॉन्च करने जा रही है। कार की बुकिंग आज (27 फरवरी) से शुरू हो जाएगी। वहीं खास बात यह है कि इस कार की ऑनलाइन बुकिंग आप महज 11,000 रुपए में करा सकेंगे। लॉन्च की गई नई बलेनो RS वेरिएंट कंपनी की प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूशन चेन नेक्सा द्वारा ही बेचा जाएगा। कार आगामी 3 मार्च को लॉन्च की जाएगी। वहीं इस कार को ग्राहक Nexaexperience.Com वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 11 हजार रुपये में ही बुक कर सकेंगे। नई बलेनो RS में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजिन दिया गया है। इसके अलाव नए वेरिएंट को स्पोर्टी बनाने के लिए इसके इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बलेनो के अलग-अलग पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 5.11 लाख से 8.16 लाख रुपये के बीच में है।
वहीं कंपनी का दावा है कि उसने सेफ्टी के मद्देनजर कार में कई नए फीचर्स दिए हैं। इसमें पेडेस्ट्रेन सेफ्टी, साइड इंपैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट इंपैक्ट और दो एयरबैग्स भी दिए गए हैं। कार का इंजिन 150 Nm का टार्क पैदा करेगा। वहीं 5 स्पीड ट्रांस्मिशन वाला गियर बॉक्स भी दिया जाएगा। अगर कार के लुक की बात करें तो फ्रंट और रियर बंपर में नयापन दिया गया है। इसके अलावा इसमें र्स्पोटी बकट सीट, फ्लैट बॉटम यूनिट स्टीयरिंग व्हील, मामूली चेंज किया डेशबोर्ड, एप्पल कारप्ले सर्पोट के साथ र्स्माटप्ले सिस्टम आदि भी नए वेरिएंट में मिल सकता है। वहीं कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन की माइलेज 21.4 kmpl और डीजल इंजन का माइलेज 27.39 kmpl का होगा।
बलेनो के कई पार्ट्स स्विफ्ट, सियाज, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ही हैं। कीमत के लिहाज से देखें तो बलेनो अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कारों से 10 हजार रुपये सस्ती ही नजर आती है। बलेनो आरएस के साथ देश में बूस्टरजेट इंजन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में कंपनी ज्यादा पावरफुल 1.4 लीटर के बूस्टरजेट इंजन को भी यहां लॉन्च करेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध विटारा एस में यह इंजन दिया गया है। वहीं इस बात की भी संभावनाएं हैं कि एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट में भी 1.4 लीटर का बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका