E9 News, जालंधर ( रमेश गाबा) थाना पांच के अंतर्गत पड़ती बस्ती दानिष्मन्दा में स्थित ऑटो यूनियन का झगड़ा इतना बढ़ गया कि थाना पांच में पहुँचने की नोबत आ गयी । जानकारी देते हुए ऑटो यूनियन के प्रधान ने एक नयी यूनियन के प्रधान पर नाजायज ऑटो चालकों से वसूली का इल्जाम लगाते हुए थाना पांच को लिखती शिकायत दी । उनका कहना था कि बिना वजह एक युवक उनकी यूनियन के ऑटो चालकों से पैसे मांगता है जिसकी शिकायत थाना पांच की पुलिस को दे दी गयी है । उधर दूरी तरफ से ऑटो यूनियन के प्रधान बने युवक ने बताया कि उनके ऊपर गये आ रहे इल्जाम सरासर गलत है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । थाना पांच के प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया की दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और जारी है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है ।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही