November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आईएस के निशाने पर ताज, अलर्ट पर एजेंसियां

E9 News, नोएडाः आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) विश्व के 7 अजूबों में से एक ताजमहल को निशाना बना सकता है। खुफिया विभाग के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट समर्थित ‘अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर’ ने एक ग्राफिक्स जारी किया है, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को टारगेट पर दिखाया गया है। आतंकी संगठनों को ऑनलाइन मॉनिटर करने वाले अमेरिका के साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर यह फोटो बुधवार को लगाई है। यह जानकारी सामने आने के बाद देश में खुफिया विभाग अलर्ट पर है।
इससे पहले बीते शनिवार को ही आईएस से जुड़े एक चैनल ने लखनऊ में यूपी एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारे गए आईएस के ‘खुरासान मॉड्यूल’ के संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को भारत में ‘खलीफा का सिपाही’ बताया था। खुफिया एजेंसियां सैफुल्लाह से जुड़े दावे को वेरिफाई कर ही रहीं थी कि अब आईएस से जुड़े मीडिया सेंटर ने आगरा को टारगेट बनाए जाने संबंधी मेसेज पोस्ट कर दिया है। इसके बाद यूपी एटीएस की एक टीम को मध्य प्रदेश में रेल ब्लास्ट की घटना के संबंध में पकड़े गए 3 संदिग्धों से पूछताछ के लिए भोपाल भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, करीब 75 भारतीयों ने अब तक इस्लामिक स्टेट को जॉइन किया है। इनमें से अधिकांश युवक महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के रहने वाले हैं, जबकि अन्य विदेश में रहने वाले भारतीय हैं। बता दें कि गत नवंबर में अमेरिकी विदेश विभाग ने भी भारत को इस्लामिक स्टेट के संभावित हमले को लेकर आगाह किया था।