November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

आईबी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एडवेंचर कैंप, 500 बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

E9 News, शिमलाः आईबी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एडवेंचर कैंप का रविवार को हुआ समापन। इस कैंप में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें लगभग 500 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की तरफ से दिल्ली आई एजेंसी ने बच्चों का सहयोग किया। इस कैंप को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य युवा पीढ़ी को साहसिक गतिविधियों के द्वारा जीवन में आने वाली कठिनाईयों से निपटने के प्रति प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को आपदा राहत कार्य, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम नेतृत्व, क्षमता विकास आदि विषय पर व्याख्यान दिया गया। युवकों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। इसके साथ ही साथ युवा वर्ग इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं।कैंप प्रभारी युवाओं को पहाड़ियों पर रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग व अन्य साहसिक कारनामों के गुर सिखाएं। मुख्य रूप से फ्लाईंग फॉक्स, जोरबीग, बॉल, बर्मा ब्रीज कमांडो ब्रीज, डबल ट्रबल नेट क्लाइम्बिंग, बॉल कलेक्शन, टग ऑफ वार आदि गेम्स करवाए गए। स्कूल के प्रवक्ता पीके बैनर्जी ने बताया कि इस तरह के कैंप लगाने से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले जहां बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को इन चीजों के लिए बाहर ले जाना पड़ता था, वहीं अब अपनी शहर के स्कूल के अंदर इस तरह के आयोजन से बच्चों के अभिभावक भी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि आईबी इंटरनेशनल हिमाचल का ऐसा पहला स्कूल है, जहां पर स्कूल में ही एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। यह फैसला स्कूल प्रबंध कमेटी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए लिया।