November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आज शाम जानें यूपी का एग्जिट पोल

E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) यूपी में सातों चरण में मतदान हो चुका है। अब नतीजों की बारी है, लेकिन इससे पहले सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर हैं। एग्जिट पोल चुनाव आयोग के निर्देश के हिसाब से आज शाम साढ़े पांच बजे के बाद ही दिए जा सकते हैं। 11 मार्च यूपी के लिए खास दिन है। मौजूदा सीएम अखिलेश यादव दोबारा मैदान में हैं, तो बीजेपी लोकसभा जैसा इतिहास दोहराने की आस लगाए है। वहीं बीएसपी वापसी चाहती है। सत्ता पाने के लिए इन सभी ने ‘ज़मीन-आसमान’ एक कर दिया। अब एग्जिट पोल बताएगा, कि जनता ने क्या फैसला किया है। वहीं, अलापुर (सुरक्षित) सीट पर आज मतदान होना है। मतदान के बाद इस सीट पर भी एग्जिट पोल आ जाएगा। प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।
एग्ज़िट पोल के तहत चुनाव परिणाम से पहले सर्वे के आधार पर नतीजे जारी होते हैं और आंकड़े आते हैं। C-वोटर, ABP न्यूज़-नीलसन, इंडिया टुडे-सिसरो, न्यूज़ 24-टुडेज़ चाणक्य, IBN-एक्सिस के एग्जिट पोल पता चलेंगे, जिससे उम्मीद लगाई जा सकती  है कि सत्ता में कौन आ रहा है या फिर क्या स्थिति रहेगी। 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 में 224 सीटें मिली थी। वहीं, बीएसपी को सिर्फ 80 सीटें ही मिली थी। बीजेपी के खाते में 47 सीटें आईं, जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी।
इन पर रहेगी सबकी नज़रः
अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव (जसवंतनगर)
रामपुर से कद्दावर मंत्री आजम खां
स्वार टांडा से आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से
अमेठी सीट पर एसपी के रेप आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति,
बीजेपी से अमेठी की पूर्व महारानी गरिमा सिंह और संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह मैदान में हैं।
मेरठ से बीजेपी के दिग्गज नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी,
बीजेपी के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान (नौगावां, अमरोहा)
मथुरा से बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा
सरधना से बीजेपी के संगीत सोम
नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पकंज सिंह
लखनऊ कैंट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी
बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य ऊंचाहार से
कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह निर्दलीय
कांग्रेस से प्रदीप माथुर मथुरा से
रायबरेली सदर से कांग्रेस के बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह
रामपुर खास से कांग्रेस के प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्र