November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आज से अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू

E9 News, नई दिल्लीः श्री अमरनाथ यात्रा 2017 का पंजीकरण 1 मार्च यानि आज से शुरू हो गया है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून को आरंभ होगी और इसका समापन 7 अगस्त को होगा। पारंपरिक पहलगाम और बालटाल यात्रा रूट के लिए यात्री पंजाब नेशनल बैंक की 306, जम्मू-कश्मीर बैंक की 87 और यस बैंक की 40 शाखाओं में पंजीकरण करा सकते है।
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके त्रिपाठी ने कहा,’तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण से संबंधित प्रक्रिया को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।’
श्राइन बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना पंजीकरण किसी को भी यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए हर दिन का यात्री पंजीकरण अलग कलर कोडिंग में होगा। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट http://www.shriamarnathjishrine.com पर डॉक्‍टर्स, पंजीकरण और बैंकों की शाखाओं से संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती है। श्राइन बोर्ड ने 86 डॉक्टरों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देने के लिए अधिकृत किया है। यात्रा अवधि के दौरान पहलगाम-चंदनबाड़ी और बालटाल ट्रैक से 7500-7500 श्रद्धालुओं के अलावा पंजतरणी हेलीकाप्टर सेवा से अलग से श्रद्धालुओं को यात्रा की इजाजत होगी। वर्ष 2016 में 2.20 लाख यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी दी थी।
75 से ज्यादा है उम्र तो नहीं करा सकते रजिस्‍ट्रेशनः श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके त्रिपाठी ने कहा कि 13 साल से कम और 75 साल से अधिक की आयु के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं करवा सकते। जो महिला छह महीने से अधिक की गर्भवती है, उनका भी पंजीकरण नहीं होगा।
यात्रा परमिट के लिए देने होंगे ये दस्‍तावेज
1. भरा गया निर्धारित आवेदन पत्र
2. मेडिकल अधिकृत डॉक्टर द्वारा नामित दिनांक के बाद जारी किए गए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र
3. चार पासपोर्ट आकार के फोटो (यात्रा परमिट के लिए तीन और आवेदन फार्म के लिए एक)