E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के कुलगाम सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के 6 आंतकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। सोमवार को कुलगाम में पकड़े गए इस मॉड्यूल का गठन हिजबुल के स्वयंभू जिला कमांडर अल्ताफ डार उर्फ अल काचरू और तौसीफ शेख उर्फ मोसाद ने किया था। इस मॉड्यूल का सरगना जुबैर अहमद बदर को बनाया गया था। उसे आतंकी कमांडरों ने सुरक्षाबलों पर हमले करने और उनके हथियार छीनने का जिम्मा सौंपा था। इसके अलावा कुछ खास लोगों को निशाना बनाते हुए आम लोगों को संसदीय व पंचायत चुनावों से दूर रखने को भी कहा गया था. इस मॉड्यूल के सरगना जुबैर को सुरक्षाबलों ने 23 मार्च को पकड़ा था। जुबैर के नेतृृत्व वाले हिज्ब मॉड्यूल ने ही 19 मार्च को बिजबिहाड़ा में सुरक्षाबलों पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहे थे। जुबैर ने पकड़े जाने पर अपने एक अन्य साथी का नाम लिया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को पकड़ा और उसके बाद दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छह और युवकों को पकड़ा। एसएसपी कुलगाम श्रीधर पाटिल ने बताया कि मॉड्यूल में शामिल युवकों से कहा गया था कि अगर वे आतंकी संगठन द्वारा चिह्नित किए गए कुछ लोगों को निशाना बनाते हैं तो उन्हें हिजबुल में बतौर सदस्य भर्ती किया जाएगा। एसएसपी के मुताबिक इस मॉड्यूल से अभी तक एक चाइनीज पिस्तौल व तीन कारतूस, दो एके-47 मैगजीन व पांच कारतूस तथा इंसास राइफल के 35 कारतूस और एक मैगजीन के अलावा आतंकी संगठन का साहित्य व अन्य सामान मिला है।
मंत्री के घर हमले की हिजबुल ने ली जिम्मेदारीः जम्मू कश्मीर सरकार के मंत्री फारूक अहमद अंद्राबी के पुश्तैनी मकान पर रविवार रात आतंकी हमले और पुलिसकर्मियों की राइफलें लूटे जाने के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार को आतंकियों को पकड़ने के लिए वेरीनाग में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंत्री के घर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अपने आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस बीच हिजबुल मुजाहिदीन ने बयान जारी कर मंत्री के घर पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हमले तेज करने की धमकी भी दी है। श्रीनगर व अनंतनाग संसदीय सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे से आतंकियों ने रविवार रात मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मौसा व मंत्री के डुरु (अनंतनाग) स्थित पुश्तैनी मकान पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था। इसके बाद आतंकी वहां से पांच राइफलें लूट कर भाग गए थे। एक राइफल मंत्री के मकान से कुछ दूरी पर मिल गई, लेकिन अन्य की तलाश जारी है।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप