November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आधार कार्ड में गड़बड़ी के आरोप में 1000 ऑपरेटर ब्‍लैक लिस्‍ट

E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में हो रही गड़बड़ियों को लेकर करीब 1000 ऑपरेटरों को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है, इसके अलावा पिछले तीन महीनों में 20 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों पर आधार नामांकन के लिए पैसा लेने का आरोप लगा है। प्राधिकरण ने प्रत्येक ऑपरेटर को 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना भी किया है। अब ये ऑपरेटर देश में कहीं भी आधार के लिए नामांकन नहीं कर पाएंगे। UIDAI के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि ‘हमें कुछ शिकायतें मिली हैं। बीते साल हमने ऐसे करीब 1,000 ऑपरेटरों की पहचान की है. पिछले तीन महीनों के दौरान हमने इन ऑपरेटरों को अपने सिस्टम से हटा दिया है।’ प्राधिकरण ने यह कार्रवाई इस बारे में शिकायतें मिलने के बाद की है कि कुछ आपरेटरों नामांकन के लिए शुल्क ले रहे हैं, जबकि यह सेवा निशुल्क है। इसी तरह कुछ मामलों में ऑपरेटर आधार ब्यौरे को अपडेट करने के लिए अधिक शुल्क ले रहे हैं, जबकि इसका शुल्क 25 रुपए तय है।