November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आपके एसबीआई अकाउंट में हुआ कम पैसा तो 1 अप्रैल से लगेगा फाइन

E9 News, नई दिल्‍लीः सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद अब बैंकों ने आप की जेब पर जोर का झटका धीरे से दिया है। 1 मार्च से बैंक चार्ज में हुए बदलावों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। अकाउंट में न्‍यूनतम बैलेंस को बनाए रखना अनिवार्य करने के लिए एसबीआई ने कहा है कि वह एक अप्रैल से ऐसे डिफॉल्‍टर्स से फाइन लेना शुरू करेगी। एसबीआई के नियमों के मुताबिक महानगरों, शहरी इलाकों, अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों मे रहने वाले लोगों को अपने बैंक खातों में न्‍यूनतम राशि का रखना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो एसबीआई खाता धारकों के बैंक खाते से हर महीने पैसे कटना शुरू हो जाएंगे।
खाते में न्‍यूनतम राशि रखने का नया नियम :
इस न्यूनतम बैलेंस से यदि आपके अकाउंट में कम पैसा रहेगा तो 1 अप्रैल से उन पर फाइन लगाया जाएगा।
मेट्रो शहरों के लिए न्‍यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए
शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए
अर्द्ध-शहरी इलाकों के लिए 2,000 रुपए
ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए
कितना फाइल लगेगा ?
आइये अब आपको बताते है कि आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस पर कितना फाइल लगेगा।
अकाउंट में न्‍यूनतम बैलेंस में 75% से अधिक की कमी : सर्विस टैक्स के साथ 100 रुपए का चार्ज।
न्‍यूनतम बैलेंस में कमी 50 से 75% के बीच : सर्विस टैक्स के साथ 75 रुपए का चार्ज।
50 प्रतिशत से कम बैलेंस : सर्विस टैक्स के साथ 50 रुपए।
ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस ना होने पर सर्विस टैक्स के साथ 20 से 50 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।
3 से ज्यादा एटीएम निकासी पर 50 रुपए फाइनः इससे पहले एसबीआई का यह नियम ग्राहकों के जेब पर भारी पड़ सकता है। देश में जीरो जमा राशि पर खोले गए खातों के बाद ऐसी घोषणा ग्राहकों को परेशान करने वाली साबित हो सकती है। एसबीआई इससे पहले तीन से ज्यादा बार एटीएम के प्रयोग पर पहले ही 50 रुपए वसूलने की घोषणा कर चुकी है। बता दें कि हाल ही में निजी बैंको HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से पांचवी बार पैसे निकालने निकालने पर 150 रुपए का चार्ज लगा दिया है जिसकी चारो तरफ आलोचना हो रही है।