E9 News, उज्जैन (ब्यूरो) आयकर विभाग ने ‘महाकाल’ को नोटिस देकर मांगा 2 करोड़ 63 लाख का हिसाब आयकर विभाग का यह नोटिस श्री महाकाल मंदिर प्रबंधन समित की ओर से वर्ष 2015-16 के लिए 2 करोड़ 63 लाख 46 हजार 810 रुपए का हिसाब न देने को लेकर दिया गया है। आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर को नोटिस भेजा है. आयकर विभाग का यह नोटिस श्री महाकाल मंदिर प्रबंधन समित की ओर से वर्ष 2015-16 के लिए 2 करोड़ 63 लाख 46 हजार 810 रुपए का हिसाब न देने को लेकर दिया गया है।
आयकर विभाग ने अपने नोटिस में मंदिर प्रबंधन समित को 11 अप्रैल तक बिल सहित जवाब दाखिल करने का समय दिया है. वहीं यदि इसको लेकर कोई विवाद लंबित है तो भी उसकी डिटेल 11 अप्रैल तक विभाग के ऑफिस में देने के लिए कहा गया है, ताकि इसके बाद इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। नोटिस में कहा गया है कि यदि इस राशि को लेकर कोई विवाद या असमंजस है तो इस संबंध में आयकर की धारा 154 के तहत विवाद का कारण बताते हुए साक्ष्यों जैसे कि ऑडिटिड इनकम, बैलेंस शीट, व्यय लेखा, ऑडिट रिपोर्ट आदि के साथ एक नई एप्लिकेशन दाखिल की जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन समित को या तो स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से नोटिस में दर्शायी गई तिथि से पहले अपना जवाब दाखिल करना होगा। नोटिस में यह भी साफ कर दिया गया है कि यदि निर्धारित तिथि तक कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो विभाग उक्त राशि की रिकवरी के लिए आवश्यक कार्रवाई भी कर सकता है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत