November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने वीरभद्र को भेजा समन

E9 News शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में अब हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुनवाई के लिए समन भेजा है। ईडी ने वीरभद्र को सुनवाई के लिए हाजिर होने को कहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर उनके कार्यकाल में उनकी आय से अधिक संपत्ति रखने का मामले दर्ज हुआ है। इस केस में उनकी पत्नी का भी नाम शामिल है। CBI द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के बाद मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है। 500 से अधिक पन्नों के आरोपपत्र में दावा किया गया है कि नेता ने करीब दस करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जमा की है जोकि उनके कार्यकाल के दौरान उनकी कुल आय से 192 प्रतिशत अधिक है।