November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

आरएसएस नेता और डेरा अनुयायियों की हत्या के पीछे एक ही गिरोह के होने का संदेह

E9 News,चंडीगढ़ (ब्यूरो) पंजाब पुलिस को संदेह है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पिता-पुत्र के अलावा आरएसएस के वरिष्ठ नेता जगदीश गगनेजा और एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या के तार जुड़े हुए हैं। इन सभी हत्याओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है। लुधियाना रेंज के डीआईजी एस के कालिया ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों के बारे में सूचना देने वाले को 50 लाख रूपये का इनाम और उप निरीक्षक का पद देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। कालिया ने कहा कि डेरा के दो अनुयायियों की जगहेरा में हत्या का मुख्य उद्देश्य राज्य में शांति भंग करना था। मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे कालिया ने कहा कि पुलिस को हमलावरों की पहचान के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ये काम उसी गिरोह का काम लगता है जिसने गत वर्ष जालंधर में आरएसएस के वरिष्ठ नेता जगदीश गगनेजा और एक हिंदू संगठन के नेता अमित शर्मा की जनवरी में लुधियाना में हत्या की थी।