E9 News, लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर रोज अपने आवास पर आए फरियादियों की परेशानियों को सुन रहे हैं। लेकिन यह मुख्यमंत्री औपचारिकता मात्र नहीं कर रहे हैं बल्कि अधिकारियों पर हर फरियाद पर कार्रवाई के लिए बकायदा निर्देश दिया है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद से जब सरकारी आवास में शिफ्ट हुए है तभी हर रोज वे निर्धारित समय पर आवास पर अपनी फरियाद लेकर आने वालों से मिलते है बकायदता उनकी फरियाद सुनते हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों से लोगों की परेशानी दूर करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर काम करने की निर्देश भी दिए हैं। फरियादियों से मिलना मुख्यमंत्री की दिनचर्या में शामिल है। योगी पहले ही कह चुके है कि अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बनें तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम करें। राज्य में किसी न किसी परेशानियों से दो चार हो रहे लोगों में अब नई सरकार से ढेरों आशाएं है। लिहाजा वो मुख्यमंत्री कार्यशैली देख उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। लखनऊ के गोमतीनगर से आयीं सुश्री रचना पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को मकान से कब्जा हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया। तो वहीं गाजियाबाद से आयीं सुश्री शौर्य सिरोही ने मुख्यमंत्री से शिक्षिका के रूप में चयन के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत न किए जाने की शिकायत करते हुए नियुक्ति पत्र जारी किए जाने का अनुरोध किया। लखनऊ से आए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने योगी से उन्हें नियमित किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास पर आने वाले प्रार्थना पत्रों में लोगों ने ज्यादातर आर्थिक सहायता, विद्युत आपूर्ति, आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, फर्जी मुकदमे, नौकरी, इलाज आदि से सम्बन्धित समस्याओं है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला