E9 News भोपाल: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑयल पेंट फैक्ट्री में आगजनी का मामला सामने आया है। आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगजनी पर काबू पाने के लिए करीब दो घंटे 18 दमकल गाड़िया मशक्कत करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सकेगा। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑयल पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी की घटना की सूचना तत्काल नगर निगम को दी गयी। जहां नगर निगम की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया। अशोका गार्डन थाना से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आनंद ऑर्गेनिक ऑयल पेंट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना सामने आयी है। आगजनी पर काबू पाने के लिए करीब 18 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। इस घटना में कोई कर्मचारी या व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। हादसे में फैक्ट्री में भारी मात्र में ऑयल के जल जाने की खबर मिली है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून