November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

इंडियन आइडल फेम नाहिद अाफरीन के खिलाफ 46 फतवे

E9 News, नई दिल्लीः असम में इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवे जारी किए गए हैं। आफरीन के खिलाफ यह फतवे इसलिए जारी किए गए हैं ताकि उसे लोगों के सामने गाना गाने से रोका जा सके। साल 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रही नाहिद के खि‍लाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं। मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमिया भाषा में फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था। इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है।
इस फतवे के मुताबिक म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है। 16 साल की सिंगर नाहिद आफरीन , दसवीं क्लास की छात्रा है जो बिस्वनाथ चारिअली इलाके में रहती है। फतवों पर नाहिद ने कहा, ‘मैं इस पर क्या कहूं। मुझे लगता है कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है। मैं इस तरह की धमकियों के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी।’ इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नाहिद ने हाल ही में आतंकवाद जिसमें आईएस टेरर ग्रुप भी शामिल है, के खिलाफ कुछ गाने परफॉर्म किए थे।