E9 News, ऊना (शिव शर्मा) जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला ऊना द्वारा इंदिरा स्टेडियम परिसर में 21 से 25 मार्च तक पांच दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला ऊना के सभी पांचों विकास खंडों से पंजीकृत युवा मंडलों से लगभग 70 युवा भाग ले रहे हैं। इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए एडीएम राजेश कुमार मारिया ने युवाओं से नशे से दूर रहकर अपनी उर्जा को देश व समाज के रचनात्मक विकास में लगाने का आहवान किया। उन्होने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र की एक बहुत बडी ताकत हैं तथा वह देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने तथा इस बारे लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि हमारे युवा आदर्श बनकर दूसरे लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने का भी आहवान किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एमपी भराडिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पांच दिनों तक चलने वाले युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर युवा संयोजक सुमनलता, प्रशिक्षक कुलदीप शर्मा, भागीरथ चौधरी, अशोक कुमार, चन्द्रमोहन शर्मा, आशीष सेन, प्रिंस पठानियां, संजय कुमार, विरेन्द्र राणा, कामांशु प्रभाकर सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी