November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

इंद्रधनुष में पहुंचे CM, ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने की लोगों से की अपील

E9 News पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर-5 में इंद्रधनुष में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के आयकर विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में हैफेड के चेयरमेन और विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, उत्तर पश्चिम क्षेत्र के आबकारी एवं कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूरे देश में एक जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने और आयकर विभाग से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है। समारोह में आबकारी एवं कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के प्रत्यक्ष कर समागम में मुझे आने का मौका मिला है। इस वर्ष आयकर विभाग के उत्तर क्षेत्र में 35000 करोड़ हजार रुपये टैक्स एकत्रित हुआ जबकि अकेले हरियाणा से 19 हजार करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ। जोकि अन्य राज्यों से सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री ने आयकर विभाग से अपील करते हुए कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने के लिए प्रेरित करें। हरियाणा में बारिश और तेज आंधी के चलते किसानों के हुए नुकसान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों ने फसलों का बीमा जिन कंपनियों से करवाया गया है उसकी 43 घंटे के अंदर सूचना दें, ताकि वह अपना सर्वे करवायें। मुख्यमंत्री ने कहाकि जहां-जहां नुकसान की सूचना मिलेगी उसकी गिरदावरी करवाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीपीएल जांच में पहले से चली आ रही व्यवस्था का सर्वे करवाया जाएगा। बीपीएल लाभपत्रियों की जांच 3 महीने में की जाएगी। प्रदेश में बच्चों के फर्जी एडमिशन कर गेस्ट टीचर्स को रखने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल कर, आईटी विभाग इसका डाटा बना रहा है। जहां-जहां कर्मचारी लगाए जा सकते हैं उसकी टेंडरिंग करके उन्हें लगाया जाएगा।