November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

इंफाल ब्लास्ट 9 लोग घायल, आठ मार्च को है वोटिंग

E9 News, इंफालः मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम जिले के लांगोल लियामनाई गांव में नगा पीपुल्स फ्रंट के एक नेता के घर के नजदीक गुरुवार शाम एक बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह देशी बम था। राज्य के इस इलाके में आठ मार्च को मतदान होना है। मतदान से पहले हुए विस्फोट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई है। यह इलाका नगा बहुल इलाका माना जाता है। पुलिस ने बताया कि नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता के लीसो के घर के पास एक देशी बम लगाया गया था। इस बम को शाम करीब पांच बजे एक रिमोट कंटोल के जरिए उड़ाया गया। पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवया गया है। इस घटना के सिलसिले में लांफेल थाने में मामला दर्ज किया गय है। लीसो उखरूल जिले में फुंगयार (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से नगा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार हैं।