E9 News, चंडीगढ़ः इनेलो की तरफ से 23 फरवरी को सतलुज यमुना लिंक नहर की खुदाई शुरू करने की चेतावनी पर डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा का बड़ा बयान अाया है। डीजीपी ने कहा कि किसी भी तरह की कानून की उल्लंघना बर्दाश्त नहीं की जाएगी अौर उसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली है। पंजाब की सरहद अौर एसवाईएल नहर पर अर्धसैनिक बलों की दस टुकड़ियां तैनात कर दी गई है। अगर किसी ने कुछ किया तो उसी समय एक्शन लिया जाएगा। अरोड़ा ने आज कहा, हालात से निपटने के लिए हमने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। नदी के जल के बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय से हरियाणा के पक्ष में आए फैसले को जल्द लागू करवाने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला ने एसवाईएल नहर की खुदाई का आह्वान किया था जिसे देखते हुए पंजाब ने 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग की थी। डीजीपी ने उम्मीद जताई कि कल तक अर्धसैनिक बलों की तैनाती हो जाएगी।
अरोड़ा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के फैसले से किसी तरह की छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी। पंजाब पुलिस ने इस बीच कुछ जगहों पर यातायात में बदलाव का भी एेलान किया है। इस बीच, दिल्ली में केंद्र ने भी दोनों राज्यों से एसवाईएल मुद्दे पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। केंद्र ने दोनों राज्यों से कानून-व्यवस्था बरकरार रखने को कहा है। गृह मंत्राालय के एक अधिकारी ने कहा, हमनें पंजाब और हरियाणा से बेहद सर्तकता बरतने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोनों राज्यों में कोई हिंसक वारदात न हो।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही