E9 News, शिमला (कीर्ति) हिमाचल सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों को वर्ष 2017-18 के लिए सेवा विस्तार दे दिया है लेकिन अभी तक प्रदेश के 70 स्कूलों में एस.एम.सी. शिक्षकों की 13 फरवरी से ज्वाइनिंग नहीं ली जा रही है। इससे उनको सर्विस ब्रेक का सामना करना पड़ सकता है। जिला चम्बा, शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर व सोलन के 70 स्कूलों में शिक्षकों की ज्वाइनिंग नहीं ली जा रही है। उनका कहना है कि सरकार ने बीते 9 मार्च को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इसमें सरकार ने शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र से सेवा विस्तार दिया था। उनका यह सेवा विस्तार नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू होने से माना जाएगा।
शिक्षकों का आरोप है कि इस दौरान प्रधानाचार्य सरकार के इन आदेशों को अनदेखा कर रहे हैं जबकि वह बीते 13 फरवरी से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एस.एम.सी. पीरियड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रौंगटा का कहना है कि इस संबंध में 20 मार्च को शिक्षा निदेशक प्रारंभिक को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद अब शिक्षक 29 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाएंगे, उन्हें शिक्षकों की इस समस्या से अवगत करवाएंगे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी