November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के लिये 1600 कराेड़ रुपये खर्च किये जायेंगे: उमा भारती

E9 News नयी दिल्ली: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जिसमें 1000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी और बाकी राशि बिहार और झारखंड की ओर से खर्च की जायेगी। सुश्री भारती ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम(एआईबीपी) के वेब पाॅर्टल का उद्घाटन करने के बाद कहा,“ वर्ष 1972 में शुरू की गयी इस योजना को कई कारणों से बंद कर दिया गया था और अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से दोबारा शुरू किया गया है। झारखंड लगातार खनन कार्यों की वजह से सिंचाई के दृष्टिकोण से देश का सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद यहां की गरीब जनता को बहुत फायदा मिलेगा।”