E9 News लखनऊ: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय का चुनाव ईवीएम से ही कराने का फैसला किया है. इससे पहले यूपी प्रदेश निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से बैलेट के जरिए चुनाव कराने का अनुरोध किया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के इस फैसले के बाद अब यूपी के 14 नगर निगमों की वोटिंग ईवीएम के जरिए ही होगी. दरअसल केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 2006 से पहले की पुरानी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का अब किसी भी चुनाव में इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है. 2006 से पहले की पुरानी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में चुनावों के दौरान अक्सर खराबी आ जाती है. लिहाजा उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के सामने पुराने ईवीएम को बदलने की चुनौती है. लिहाजा प्रदेश चुनाव आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग से बैलेट के जरिए नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की थी, जिसे मुख्य चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है.
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला