E9 News, ऊना (शिव शर्मा) उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीत क्षेत्र में 68 लाख लागत के संपर्क मार्गों व रास्तों का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। इनमें 23 लाख की लागत से जक्खेवाल- बीटन का संपर्क मार्ग , गोंदपुर बुला में 17 लाख का संपर्क मार्ग व रास्ते और गोंदपुर जयचंद की दलित बस्ती में 18 लाख से बनने वाला रास्ता और 10 लाख के संपर्क मार्ग का भूमिपूजन शामिल है ।
इस अवसर पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान हरोली में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है और इस अवधि में जितने भी विकास योजनाओं के नींव पत्थर रखे गए हैं, उन्हें निर्माण में बदला गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि 56 करोड़ की लागत से हरोली व रामपुर के बीच बन रहा प्रदेश का सबसे लंबा 3 किलोमीटर का पुल आगामी 30 जून तक तैयार हो जाएगा हरोली के लिए यह एक स्वर्णिम उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा 44 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना को पूर्ण करने के मियाद भी 30 जून का कर दी गई है। इन दोनों योजनाओं के पूरे होने से उनके दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा बीत क्षेत्र विकास के नए दौर का साक्षी बन रहा है । यहां सभी स्कूल अब सीनियर सैकेंडरी हो चुके हैं। यहां चार स्वास्थ्य संस्थान हो गए हैं जिनमें दूलेहड़ व कुंगडत़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुठार व बीटन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिला है। दुलैहड़ में उप तहसील खोली गई है । बीटन सरकारी कॉलेज में चालू शैक्षणिक सत्र से एमए अंग्रेजी की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं । उद्योग मंत्री ने कहा समूचे हरोली विधानसभा क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है । इस विधानसभा क्षेत्र में अब दो सरकारी कॉलेज , दो आईटीआई , दो उद्योगिक क्षेत्र , दो उप तहसीलें हो गई हैं। उन्होंने कहा हरोली में 13 करोड़ की लागत से सचिवालय और पालकवाह में 25 करोड़ की लागत से प्रदेश के पहले स्किल डेवलपमेंट सेंटर का काम युद्धस्तर पर चला हुआ है और यह भी इस क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रंजीत राणा, , खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू व गोदपुर की प्रधान रीटा देवी केसीसी बैंक के निदेशक योगराज योगा सिंगा के पूर्व प्रधान सुरेंद्र चड्डा, बीटन के पूर्व प्रधान चमन बीटन, सेवानाथ, पवन धीमान , विनोद बिट्टू , ओमप्रकाश , सतपाल लोक निर्माण विभाग और उद्योग विभाग के अधिशासी अभियंताओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी