E9 News चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज भी किया। सिक्योरिटी इंचार्ज के कहने पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया।उपराष्ट्रपति और यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. हामिद अंसारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए पीयू प्रबंधन से पूछा है कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां बन गईं कि स्टूडेंट्स पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया और फिर बाद में हटा लिया गया। उन्होंने पूछा है कि ऐसे हालात क्यों पैदा हुए कि स्टूडेंट्सस पर लाठीचार्ज करना पड़ा। एबीवीपी ने वीसी और पीयू के अधिकारियों के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाते हुए एक रिपोर्ट केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को भेजी है। इसमें एबीवीपी ने वीसी को कार्यकाल पूरे होने से पहले ही हटाने की सिफारिश की है। एबीवीपी का आरोप है कि वीसी प्रो. ग्रोवर का विद्यार्थियों के प्रति रवैया सही नहीं है।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है