E9 News चंडीगढ: पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ निरोधी इकाई के प्रभारी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों को कथित तौर पर हेरोइन की तस्करी करने और वसूली करने के आरोप में लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) (एडीसीपी) बाल्कर सिंह ने कहा कि मादक निरोधी इकाई के एक अधिकारी के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी गुरविंदर सिंह, लुधियाना में पुलिस लाइंस में तैनात पुलिस कांस्टेबल रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पांच ग्राम हेरोइन जप्त की गई है। दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि दलविंदर सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। लखवीर सिंह और गुरचरण सिंह नाम के दो अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। दलविंदर, लखवीर और गुरचरण पर वसूली, मादक पदाथरें की तस्करी, चोरी के आरोप पहले से हैं। उनके खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले भी दर्ज हैं। एडीसीपी ने कहा कि गुरविंदर और रंजित कथित तौर पर दिल्ली से हेरोइन लाकर लुधियाना में इसकी सप्लाई करते थे। ये लोग पुलिस की अपराध जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर वसूली भी करते थे।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है