E9 News, जालंधर (राजेश थापा) एनसीसी पंजाब की बटालियन के जालंधर स्थित कमांडिंग आफिसर कर्नल हरिन्द्र सिंह तथा लै. कर्नल डीएस पटियाल ने मेहरचंद पोलीटैक्निक कालेज का दौरा किया। कालेज के प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह ने इन दोनों सैनिक अधिकारियों का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। डा. जगरूप सिंह ने दोनों अधिकारियों के साथ विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व और इसकी जरूरत बारे बताया। इस मीटिंग में छात्राओं को एनसीसी के साथ जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। डा. जगरूप सिंह ने कहा कि विदेशों की तरह भारत में भी सैनिक प्रशिक्षण एक या दो वर्षों के लिए आवश्यक होना चाहिये। कर्नल हरिन्द्र सिंह ने स्टाफ के साथ लाईब्रेरी, आडिटोरियल, कांफ्रैंस हाल, एनसीसी रूम तथा अन्य विभागों का दौरा किया। कालेज की तरफ से उन्हें पोलीटैक्निक की गतिविधियों को दर्शाती एक फिल्म भी दिखाई गई। कैप्टन पंजक गुप्ता ने उन्हें कालेज की एनसीसी से संबंधित गतिविधियों बारे रिपोर्ट पेश की। कर्नल हरिन्द्र सिंह ने पोलीटैक्निक में विद्यार्थियों में के हो रहे चहुमुखी विकास की प्रशंसा की तथा कालेज की विजीटर बुक में अपना संदेश भी दर्ज किया।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही