E9 News जालंधर,.रमेश गाबा.:एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के पुराने विद्यार्थी जसदीप मिगलानी 26 वर्षों बाद स्कूल आकर अपने विद्यार्थी जीवन की सुनहरी यादों को अपने अध्यापकों के साथ मिलकर ताजा किया. अपने पुराने अध्यापकों से मिलकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उसने अपने सारे स्कूल को घूम कर देखा व स्कूल में हुई उन्नति व सकारात्मक परिवर्तन को देखकर बहुत खुश हुए. उसने कक्षा के.जी. से लेकर कक्षा बारहवीं तक एमजीएन पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की व सीएमसी लुधियाना से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की.जसदीप मिगलानी एमजीएन एजुकेशनल टरस्ट के सचिव स. जरनैल सिंह पसरीचा से मिलकर बहुत खुश हुए. सरु जरनैल सिंह पसरीचा ने उन्हें पुष्प गुच्छा भेंट कर सम्मानित किया व आकाश की उंची बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर प्रिंसीपल श्रीमती गुनमीत कौर, पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती बरिंद्र बडवाल, वाइस प्रिंसीपल सरु के.एम रंधावा व स्टाफ सैके्रटरी स. प्रदीप सिंह भी उपस्थित थे. सभी ने उन्हें इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने एमजीएन स्कूल में अपना जीवन आरंभ करके व अपार सफलता प्राप्त करके अपने स्कूल व अपने माता.पिता का नाम रोशन किया.
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही