E9,News छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा जिले में एक भीषण अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि केरोसिन वितरण के दौरान सोसायटी भवन में भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में अनेक लोग आ गए. जानकारी के अनुसार कई लोग अभी भी भवन में फंसे हुए हैं. इन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
आग हर्रई के बारगी स्थित सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन वितरण के दौरान केरोसिन में लगी: मिली जानकारी के अनुसार बारगी सहकारी समिति केंद्र में शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था. राशन लेने के करीब सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे. जबकि कक्ष के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक लोग थे. इसी दौरान केरोसिन में आग लग गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते केरोसिन ने पूरे कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मची अफरा तफरी से कक्ष में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए. जानकारी के अनुसार कक्ष में करीब दो दर्जन लोगों के जिंदा जलने की खबर है. खबर लिखे जाने तक करीब 21 शव बाहर निकाले जा चुके थे. कक्ष को तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा रहा है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख और घायलों को दो – दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. मंत्री गौरीशंकर बिसेन के अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए फौरी तौर पर दस – दस हजार रुपये देने के निर्देश भी दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में हादसे की जांच करवाई जाएगी. गंभीर रुप से जले लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.मौके पर अफरातफरी का आलम है.
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत