November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

एमसीडी चुनावः पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के असंतुष्ट उम्मीदवारों ने सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा

E9 News, नई दिल्ली ( मनोज शर्मा) पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरि के मनमाने रवैये के खिलाफ क्षेत्र के सभी असंतुष्ट उम्मीदवारों ने प्रेसवार्ता की। जो कि निमार्ण विहार मेट्रो स्टेशन के चिटनिस रेस्तरा वी-3एस फन सिनेमा माल के प्रथम मंजिल में आयोजित की गई। इस अवसर पर एडवोकेट श्रीमति पूनम कालिया जोकि एमसीडी चुनावों में वार्ड नं. 20 ई, प्रीत विहार से भाजपा की सशक्त उम्मीदवार थी, लेकिन सांसद महेश गिरि ने अपने मनमाने रवैये के चलते अपने चहेतों को एमसीडी चुनावों में टिकट बांट दिए। इस अवसर पर एडवोकेट श्रीमति पूनम कालिया ने बताया कि अंतिम समय में मेरा नाम काटकर सांसद महेश गिरि जो कि आर्ट आफ लिविंग संस्था के साथ जुड़े हुए हैं ने अपनी आर्ट आफ लिविंग की कार्यकर्ता जो कि प्रीत विहार वार्ड में मात्र दो महीने पहले ही आई हैं जिसको टिकट दे दिया। जबकि उसे मंडल कार्यकर्ता भी नहीं जानते। सांसद महेश गिरि ने टिकट वितरण आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों को मनमाने ढंग से देकर नियमों का उल्लंघन किया है। विश्वास नगर विधानसभा से 3 सीटें आर्ट आफ लिविंग के पारिवारिक सदस्यों को दी गई। जिसमें से 1 जनरल कैटेगिरी थी वह भी महिला को दे दी गई। क्या वहां पर कोई भी पुरुष कार्यकर्ता इस लायक नहीं था। सांसद के इस मनमाने रवैये के चलते एडवोकेट श्रीमति पूनम कालिया विरोध स्वरूप आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरा और वह लोगों के कहने पर आजाद उम्मीदवार लड़ने पर मजबूर हुई।
पूर्व प्रधान शकरपुर मंडल श्रीमति पूनम शर्मा ने कहा कि एमसीडी चुनावों में टिकट का वितरण चमड़ी व दमड़ी के हिसाब से किया गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस वितरण में अपने करीबियों और चापलूसों को स्थान दिया गया है। जिसका ज्वलंत उदाहरण भाजपा शाहदरा जिला महामंत्री श्रवण दीक्षित हैं, जो कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे उनकी पत्नी रेखा दीक्षित को अनारकली वार्ड से टिकट देकर नवाजा गया, जिनका भाजपा से कोई दूर तक का नाता नहीं है। श्रीमति पूनम शर्मा का टिकट काटकर शाहदरा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू त्रिपाठी को दे दिया गया है। जिनकी क्षेत्र में छवि अच्छी नहीं है। वहीं दूसरी ओर पांडव नगर के पूर्व प्रधान अजय कुमार जैन का कहना है कि उनका 16ई पांडव नगर में अच्छा जनाधार है तथा उन्हें भी सांसद महेश गिरि ने दरकिनार करते हुए इस वार्ड की टिकट गोविंद अग्रवाल को दे दी है। गोविंद अग्रवाल ने पूर्व में हुए चुनावों में पूर्वांचल से खड़े प्रत्याशियों को हराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। वार्ड नं. 9 ई मयूर विहार की महिला मोर्चा की महासचिव मुन्नी ठाकुर ने बताया कि उन्हें विशेष रूप से 1 अप्रैल को बुलवाया गया था ओर कहा गया कि उनका टिकट पक्का है लेकिन देर रात उनको निराश होकर ही लौटना पड़ा। उनकी वरिष्ठता को दरकिनार कर आईपी एक्सटेंशन वार्ड नं. 19ई के शशि चांदना को टिकट आवंटित कर दिया गया। जो कि वार्ड जंपिंग है और वह 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की हैं। यहां यह भी बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभी फरमानों को अंगूठा दिखाते हुए भाजपा सांसद महेश गिरि ने उक्त निर्णय लिए हैं। उन्होंने यह फरमान जारी किया था कि किसी भी जिला पदाधिकारी को टिकट आवंटित नहीं किए जाएंगे और वार्ड जंपिंग नहीं होगी। जमीनी कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा।बावजूद इसके सांसद महेश गिरि ने इन सब फरमानों को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को टिकट आवंटित किए हैं।