November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

एमसीडी चुनाव: दिल्‍ली महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष बरखा शुक्‍ला का इस्‍तीफा, बोलीं- नवरात्र में हमसे नहीं मिले राहुल, होटल में पार्टी करते रहे

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्‍ली नगर निगम चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्‍ली महिला कांग्रेस प्रमुख बरखा शुक्‍ला ने खुला इस्‍तीफा जारी कर पार्टी छोड़ दी है। शुक्‍ला ने वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अजय माकन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा शुक्‍ला ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर उनकी बात को नजरअंदाज करने का आरोप भी मढ़ा है। शुक्‍ला के मुताबिक, अजय माकन महिला कार्यकत्रियों को ‘गाली देते और धमकाते’ थे। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बरखा ने कहा, ”28 मार्च को नवरात्र के दिन, मैंने पार्टी की अन्‍य महिला कार्यकर्ताओं के साथ व्रत रखा था, हमने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की मगर हमें बेहद तल्‍ख लहजे में बताया गया कि उन्‍हें नवरात्र की परवाह नहीं और हमें घर जाने को कह दिया। उसी रात, वह शांगरी ला होटल में पार्टी कर रहे थे।” शुक्‍ला दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्‍होंने अजय माकन पर खुद को और अन्‍य महिला कार्यकर्ताओं का शोषण करने का आरोप भी लगाया।शुक्‍ला ने कहा, ”यह पूरी तरह से पाखंड है कि जब विनय कटियार (भाजपा नेता) ने प्रियंका गांधी पर टिप्‍पणी की तो राहुल गांधी का कार्यालय हमसे उसके खिलाफ प्रदर्शन चाहता है। मगर जब हम अजय माकन द्वारा हमें गाली दिए जाने और धमकाने की शिकायत करते हैं, तो हमसे कहा जाता है कि हम माकन से खुद बात करें।” उन्‍होंने कहा, ”बड़े खेद के साथ मैं कहना चाहती हूं कि राहुल गांधी और अजय माकन के नेतृत्‍व में कांग्रेस पार्टी ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे का इस्‍तेमाल केवल वोट बटोरने के लिए किया है।” अपने इस्‍तीफे में, बरखा के निशाने पर राहुल गांधी रहे हैं। उन्‍होंने पूछा है, ”एक अहम सवाल जो हमें पूछना चाहिए कि राहुल गांधी छिप क्‍यों रहे हैं? वे उन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने से क्‍यों डरते हैं जो उनसे सवाल पूछते हैं?” बरखा ने दावा किया कि ‘पार्टी के वरिष्‍ठतम नेता’ राहुल को कांग्रेस के नेतृत्‍व के लिए ‘अनफिट’ मानते हैं। दो दिन पहले ही दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पूर्व युवा कांग्रेस नेता अमित मलिक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्‍ली नगर निगम के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है।