E9 News शिमला: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया करीब पांच साल बाद अपनी शिमला की उड़ान सेवा दोबारा शुरू करेगी। इस खबर से जुड़े सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा इस उड़ान का परिचालन कंपनी की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर करेगी। इस मार्ग पर नियमित सेवा देने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कंपनी को बस विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय से इसके लिए अंतिम अनुमति मिलने का इंतजार है। सूत्र के अनुसार कंपनी की योजना इस मार्ग पर 42 सीटों वाले एटीआर विमान को लगाने की है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चुने गए 70 हवाईअड्डों में शिमला भी है। कंपनी ने इस मार्ग पर छह सितंबर 2012 को अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी