November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के चक्कर में ठगे गए कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद

E9 News, नई दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की तरफ से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गयी है। इस शिकायत में बताया गया है कि एक वेबसाइट ने उन से माल्टा के पिल्ले बेचने के बहाने 59 हजार की ठगी की है। मिली जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद को एक वेबसाइट के बारे में पता चला था जो विदेशी कुत्ते बेचती थी। इसके बाद जब टोनी क्लास नामक शख्स से बातचीत की गयी तो उसने एक पिल्ले की कीमत 12 हजार रुपए बताई। बताया जा रहा है कि आरोपी से ईमेल के जरिये बातचीत की गयी थी। सलमान खुर्शीद के कार्यालय के प्रतिनिधि ने ईमेल के जरिये टोनी क्लास से बातचीत करने के बाद अंकित बदरी नाम के शख्स के अकाउंट में 59 हजार रुपए जमा कराये थे। अब कहा जा रहा है कि पैसे डालने के बावजूद अभी तक कुत्ता नहीं दिया गया है। इसी मामले में अब दिल्ली पुलिस से शिकायत की गयी है।