E9 News, जालन्धर (मोनू सभ्रवाल) स्थानीय ज्योति चौक में तेज रफ्तार आटो और कार में टक्कर होने से हंगामा हो गया। मिली जानकारी अनुसार आटो चालक नकोदर चौक से ज्योति चौक की ओर आ रहा था कि अचानक ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार में आटो की टक्कर हो गई। जिससे कार की बॉडी में स्क्रैच पड़ गए। कार चालक ने गुस्से में आकर आटो वाले को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। ट्रैफिक मुलाजिमों ने मामला शांत करवाया। आटो चालक ने कार वाले को कार के नुक्सान के बदले में रिपेयर के पैसे दिए तो मामला सुलझा। गौरतलब है कि आटो चालक कई बार बीच रास्ते मे ही सवारी लेने के चक्कर में आटो रोक देते हैं जिससे आगे पीछे आने वाले वाहनों को हर समय दुर्घटनाग्रसत होने का भय बना रहता है। ट्रैफिक पुलिस को आटो वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति कड़े रुख से कहना चाहिए ताकि दुर्घटनाएं न हों।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही