November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कई राज्यों में आंधी-पानी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): मौसम के बदले रुख ने पखवारेभर से पड़ रही भीषण गर्मी में कुछ राहत दी है. पहाड़ों पर आंधी-पानी के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं मैदानी इलाकों में कहीं तेज हवाएं चलीं तो कहीं आंधी और बूंदाबूंदी ने गर्मी से राहत दी. आंधी-पानी से कई स्थानों पर फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं इस दौरान हुई घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम में तब्दीली के आसार नहीं है. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा बौछारें पड़ सकती हैं. बदले मौसम से अधितम तापमान में पांच से दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. उत्तराखंड से मिली सूचना के अनुसार गरज-चमक के बीच पड़ी बौछारों ने भले ही थोड़ी राहत दी, लेकिन अंधड़ और ओलावृष्टि से मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. शनिवार सुबह विभिन्न क्षेत्रों में आई आंधी से हरिद्वार में विश्वकर्मा घाट के पास उखड़े पेड़ की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई. वहीं बेरीनाग के मानीखेत में एक घर के क्षतिग्रस्त होने से दंपत्ती घायल हो गए, जबकि बेरीनाग बाजार में उखड़े होर्डिंग की चपेट में आकर तीन युवक चोटिल हो गए. ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंची है. हिमाचल में शुक्रवार रात व शनिवार दिन में तूफान व बारिश ने खूब कहर बरपाया. तेज हवाओं से कई घरों की छतें उड़ गई. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, जिससे कुछ क्षेत्रों में बिजली व पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही. तेज हवाओं से बागवानी भी काफी प्रभावित हुई है. पलम, आड़ू, नाशपाती, खुमानी व सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में तमाम घरों व प्रतिष्ठानों की छतें उड़ गई. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब में शुक्रवार रात व शनिवार को आई आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई. कई जगहों पर मकान के छज्जे, दीवार, शेड, बिजली के खंबे और पेड़ गिर गए. इन घटनाओं में एक बच्ची और युवक की मौत हो गई. वहीं दीवार गिरने से आठ लोग घायल हो गए. तेज आंधी से कुछ जगहों पर खेतों में फसल बिछ गई. जम्मू कार्यालय के अनुसार वादी में बिगड़े मौसम के मिजाज से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इधर लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से तो निजात मिली, लेकिन सब्जी व फलों के पौधों को पहुंचे नुकसान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं जम्मू में रात को झमाझम बारिश से मौसम में सुधार आया है. राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड गर्मी के बाद शनिवार को मौसम ने करवट ली. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई तो कहीं आंधी चली. इस दौरान तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. हरियाणा के यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में बारिश हुई, जबकि यमुनानगर के बिलासपुर में ओले भी गिरे. प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि व आंधी से गर्मी में राहत मिली है. हालांकि खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को भी कई स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है. वहीं राजस्थान में भी मौसम में बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली है.