E9 News, जम्मू: भारतीय सुरक्षाबलों ने कठुआ में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के परगवाल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिये को मार गिराया। बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों द्वारा गुरुवार सुबह घात लगा कर किए गए हमले में 4 जवान शहीद व लैफ्टिनैंट कर्नल सहित 4 जवान घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है। इस दौरान आतंकियों व सेना के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय बुजुर्ग महिला की गोली लगने से मौत हो गई। हमले के बाद भाग निकले आतंकियों को जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर कर तलाशी अभियान चला रखा है। जानकारी के अनुसार यह हमला शोपियां जिले के मुलु चित्रीगाम गांव में सुबह 2 बजे के करीब हुआ। सेना की 44 आर.आर. के जवानों का एक दल अपने वाहनों में वहां से गुजर रहा था कि आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। शहीद सैन्य कर्मियों की पहचान सिपाही विकास कुमार, सिपाही जीत एम.जे., सिपाही गुलाम मोहम्मद राथर मेजर अमरदीप सिंह के रूप में हुई है।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट