November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कश्मीरी छात्रों पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, ABVP का हंगामा

E9 News, जम्मू: जम्मू-कश्मीर में अब राष्ट्रगान को लेकर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जम्मू यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कश्मीर वादी के कुछ छात्रों पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि कुछ छात्र संगठनों के बैनर तले स्थानीय छात्रों ने प्रदर्शन कर कश्मीर यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और कश्मीरी छात्रों ने इन घटनाओं से इनकार किया है। इस बीच कश्मीरी छात्रों ने अपनी सफाई में कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया गया है। कश्मीरी छात्रों का कहना है कि उन्होंने फुटबॉल मैच के दौरान एबीवीपी छात्रों की आपत्ति के बाद दोबारा राष्ट्रगान गाया। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि एबीवीपी छात्रों के आरोपों की जांच होगी साथ उन्हें इस मामले पर राजनीति नहीं करने की भी सलाह दी। एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि जम्मू में पहली इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। मैच के पहले राष्ट्रगान के वक्त कुछ कश्मीरी छात्र आपस में बात कर रहे थे। बता दें कि इस मैच की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रगान के वक्त कुछ कश्मीरी छात्र आपस में बात कर रहे थे।