E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में रविवार को हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद से कश्मीर घाटी में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक रविवार को आतंकी मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में तनाव बरकरार रहा। इस दौरान त्राल, पुलवामा, शोपियां, अवंतीपोरा आदि इलाकों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। घाटी में तनाव के कारण आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित रहा और सभी प्रमुख बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा रहा। इस दौरान कश्मीर में रविवार को मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल के आतंकी रईस काचरू और फारूक अहमद हुर्रा के जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पुलवामा और शोपियां जिले के दूरदराज के गांव से भी लोग जनाजे में भाग लेने पहुंचे थे। दोनों आतंकियों को दफनाने के बाद बेलोव और नाजनीपोरा में हिंसक प्रदर्शन हुए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और पैलेट गन का भी प्रयोग किया। इस दौरान हिंसक प्रदर्शनों में करीब 15 लोग घायल हुए।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट