E9 News, जम्मू (साजिद मनुवार्डी) जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस पी वैद्य ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान आईएसआई कश्मीर घाटी में बेकसूर लड़कों को घर से निकलने और गोलीबारी स्थल पर जाने के लिए भड़का रहा है। वैद्य ने मंगलवार की हिंसा के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और कश्मीर में मौजूदा स्थिति के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा की। हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी और कुछ अन्य लोगों सहित सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मिली खुफिया सूचनाओं के मुताबिक पाकिस्तान आईएसआई बेकसूर युवाओं को घरों से निकलने और गोलीबारी स्थल पर पहुंचने के लिए भड़का रहा है।’ डीजीपी ने कहा, ‘रिकॉर्डेड मैसेज हैं जिससे संकेत मिलता है कि जैसे ही मुठभेड़ शुरू होती है पाकिस्तान प्रचार तंत्र तुरंत सक्रिय हो जाता है।सिंह ने कहा कि यह प्रशासन और नागरिक समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि कश्मीर के युवाओं को हकीकत समझाई जाए. उन्होंने कहा, ‘वक्त आ गया है जब कश्मीर के आम युवा को मांग करनी चाहिए कि अगर तथाकथित जेहाद इतना ही पाक और महान है तो अलगाववादी या कश्मीर केंद्रित नेताओं को पत्थरबाजी के लिए अपने बच्चों को भेजकर और आतंक रोधी अभियान के दौरान खड़े रहकर उदाहरण पेश करना चाहिए। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर घाटी में मुठभेड़ स्थलों पर सुरक्षा बलों पर पथराव करने के लिए जा कर युवा आत्महत्या कर रहे हैं और उसने उनसे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की अपील की। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुठभेड़ में सुरक्षा बल एवं पुलिस भी खुद को गोलियों से बचाने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन या किसी मकान का सहारा लेती है। मुठभेड़ स्थलों पर जा कर युवा आत्महत्या कर रहे हैं.’ उन्होंने युवाओं से मुठभेड़ स्थलों पर नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि घाटी में शांति के विरोधी तत्व अपने लघुकालीन राजनीतिक हितों को साधने के लिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं और उनका दुरुपयोग कर रहे हैं।वैद ने कहा, ‘गोली नहीं जानती कि वह किसे लगेगी. मेरी युवकों से अपील है कि उन्हें अपने घरों में रहना चाहिए और मुठभेड़ स्थलों पर नहीं जाना चाहिए। युवाओं को यह समझना चाहिए कि लोग अपने लघुकालीन राजनीतिक हितों को साधने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।’ डीजीपी ने कहा कि दुश्मन तत्व युवाओं को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि वे आतंकवादियों को मुक्त कराने में मदद करने के लिए सुरक्षा बलों पर पथराव करें।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट