November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के बाद बंद

An Indian truck driver walks near trucks stranded in heavy rain as they wait for the Jammu-Srinagar highway to reopen on the outskirts of Jammu on February 23, 2013. The Jammu-Srinagar National Highway remained closed for the second day even as fresh snowfall across Kashmir prompted authorities to issue an avalanche warning in higher reaches of the valley. AFP PHOTO/ STR (Photo credit should read STRDEL/AFP/Getty Images)

E9 News श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश को अन्य हिस्से से जोड़ने वाली जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से आज बंद कर दिया गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,“ कल रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन और रामसु के बीच दोबारा बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर तैनात सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) और यातायात पुलिसकर्मियों की ओर से हरी झंडी मिलने बाद ही राजमार्ग पर यातयात फिर से शुरू हो पायेगी।