E9 News देहरादून: बीजेपी के 37वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व देहरादून के पांचों विधायक मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष खुद शहीद हो गए और अपनी सेना बचा ली। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष तो खुद भी शहीद हुए और अपनी सेना को भी शहीद करवा दिया। यहां सीएम त्रिवेंद्र के कहने का ये मतलब था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी सीट तो नहीं जीत सके लेकिन बीजेपी को जीत दिलवा दी लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष न अपनी सीट ही बचा सके और न ही कांग्रेस की डूबती नैय्या। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कांग्रेस वाले महात्मा गांधी की हत्या का आरोप हम लोगों पर लगाते हैं और उसका झूठा प्रचार करते हैं। सीएम ने कहा कि उस संसद में हमारे लोग नहीं थे। उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भाजपा की स्थापना की और अपनी विचारधारा को बढ़ाया। वहीं, शराब के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य जिस स्थिति में हम हैं उसमें शराब बंदी के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन शराब को कम करेंगे क्योंकि हमारा मकसद शराब को बढ़ावा देना नहीं है। शराब से समाज में कई विकृतियां पैदा हो रही हैं हमें इन्हें रोकना होगा।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है